Contents
Best Business Ideas for College Students, Best small Business for college students
आज के ज़माने के बच्चे अपनी पढाई के साथ साथ दूसरी मोज शोख की प्रवृति करना चाहते है पर उनके पास उस शोख को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते है इस कारण कई students को पढाई के साथ पैसे कैसे कमाए इस बारे में उनको विचार आता है.
अभी के समय में बहुत सारे स्टूडेंट ऑनलाइन पढाई के साथ freelancing जैसे काम करके अच्छी खासी Income कर रहे है अभी के technology के युग में इन क्षेत्रो में Business का बहुत ही अच्छा scope है.
इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ High Profit Small Business Ideas for College Students के बारे में बताया गया है इस को आप जरुर पढ़े.
High Profit Small Business Ideas for College Students
Blogging
जो students अभी school और college में पढाई कर रहे है उके लिए Blogging एक ऐसा रास्ता है जिनकी मदद से वो बहुत कुछ सिख सकते है और Blogging में अपना career start कर सकते है.
एक 10 वि student blogging से 6 फिगर Earning कर रहा है उसका youtube channel और Blog भी हे आप सर्च कर सकते है उसका नाम Umer Qureshi है जिसने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही अपना खुद का बिज़नस खोल रखा है.
Blogging में अपना career बना के लिए आपको बहुत कुछ सीखना होगा पर उसके पहले में आपको बता दू की ब्लॉग्गिंग आखिर क्या है ?
ब्लॉग्गिंग एक ऐसा Profession है जिसमे आप अपने खुद के Blog के द्वारा Adsense से Income कर सकते है एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये भी आप इनकम कर सकते है.
Blog के जरिये आप दिन के कुछ घंटे देकर अपना एक blog setup कर सकते है आप उस ब्लॉग पर रोज या weekly अच्छे अच्छे Blogpost करके आप Ads की मदद से आप अच्छी income कर सकते है google adsense गूगल का एक प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन Earning कर सकते है.
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने से पहले आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में आपको बहुत कुछ जानना होगा की आखिर ब्लॉग्गिंग क्या है ? blog कैसे बनाते है ? blog पर ट्रैफिक कैसे लाते है, आपको Blogging के बहुत सारे tutorials youtube पर मिल जायेंगे उसे देखकर आप ब्लॉग्गिंग सिख सकते है.
आप Blogging सिखने के लिए Online Course भी Join कर सकते है पर मैं ये Recommand नहीं करता क्योकि आप ये Youtube से भी सिख सकते है.
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जिसकी मदद से आप अपने blog के द्वारा किसी company के products या फिर service को Promote कर सकते है और जब कोई आपकी लिंक से उस प्रोडक्ट को Buy करता है तो थोडा commission उस Blog के owner को मिलता है उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है.
एफिलिएट मार्केटिंग अलग अलग प्रोडक्ट की की जाती है जैसे की Web Hosting, Plugins etc. अनेक कंपनी अपने एफिलिएट प्रोग्राम offer करती है आप उनको join कर सकते है
आप अगर एक कॉलेज स्टूडेंट है तो आपके पास समय होगा उसमे आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जान सकते है और कैसे एफिलिएट मार्केटिंग करते है उसके बारे में सिख सकते है.
आप चाहे तो Blogging के साथ एफिलिएट marketing भी कर सकते है आप google adsense का भी उसे कर सकते है.
Youtube Channel
Youtube अभी के समय में बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गया है youtube को लोग पहले सिर्फ entertainment का जरिया मानते थे पर अब Lockdown में youtube के जरिये बच्चे अपनी पढाई कर रहे थे.
ये एक ऐसा platform है जहा आप अपनी प्रतिभा को लोगो के सामने ला सकते है और उनको knowledge दे सकते है.
youtube से आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे की Google adsense, Affiliate marketing, sponsered video, Brand Promotion
कई प्रकार के youtube channel होते है जैसे की Educational, Cooking, Vlog आदि.
आपको youtube से पैसे कमा ने के लिए आपको youtube channel बनाना होगा फिर आपको उस चैनल पर अच्छे Informational विडियो पब्लिश करने होंगे तब बाद में आप अपने youtube चैनल को google adsense से मोनेटाइज करके आप ads के जरिये पैसे कमा सकते है
आप किसी कंपनी का product Review कर सकते है और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है आप sponsered video कर सकते है आपको उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे.
Conclusion
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए youtube,blogging बेस्ट तरीके है जिससे आप Earning कर सकते है Blogging एक Professional Business है जिनसे आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते है.