Contents
Best Side Business ideas in India in Hindi, Best Side Business In India
आप अगर एक कंपनी में Job कर रहे है या फिर किसीभी प्रकार की नौकरी कर रहे है अगर आपके पास नौकरी करने के बाद भी थोडा बहुत समय बच जाता है तो उस समय में आप अपना एक side business कर सकते है जिससे आपका समय भी व्यर्थ नहीं जायेगा और आपको इससे कुछ आमदनी भी मिलती रहेगी.
इस आर्टिकल में Best Side Business In India के बारे में बताया गया है आप जरुर पढ़े.
Best Side Business In India
Insurance Agent
लोग आज के समय मे अपनी safety का बहुत ध्यान रखते है और की प्रकार के Insurance करवाते है agent बहुत प्रकार के Insurance होते है जैसे की Bike का इन्शुरन्स, Car का इन्शुरन्स आदि.
आज के समय में लोग LIC एजेंट के पास से Policy खरीदते है ताकि लोग secure रहे, इससे LIC Agent को पालिसी बेचने के कारण थोडा बहुत commission मिलता है इससे एजेंट की अच्छी कमाई हो जाती है.
insurance agent बनने के लिए IRDA की एक Exam देनी पडती है उसके बाद आप LIC एजेंट बन सकते है और आप भी policy बेचना शुरू कर सकते है.
Car Washing
आप अपनी job के बाद गाड़ी, Bike और दुसरे वाहन धोने का काम कर सकते है ये काफी सरल काम है.
गाड़ी धोने का काम कोई भी कर सकता है आपको इसके लिए बहुत ज्यादा investment करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ गाडी धोने के लिए थोड़े सामान की आवश्यकता होती है.
आप कार की पोलिश की सर्विस भी दे सकते है इससे आपको थोड़े बहुत पैसे बना सकते है.
Home Tution
अगर आप पढे लिखे है और आपको पढ़ाई करना पसंद है, तो आप घर पर बच्चों को होम ट्यूशन दे सकते है. आप चाहे तो आप बच्चों के घर जाकर भी आप ट्यूशन कर सकते है.
आप अगर कहीं पर नौकरी करते है और नौकरी से आप घर पर जल्दी आ जाते है तो आपके पास बचने वाले समय मे बच्चों को ट्यूशन दे सकते है. आप अगर रोज सिर्फ 2 घंटे ट्यूशन बच्चों को देते है तो आप महीने मे काफी अच्छी इनकम कर सकते है.
आप चाहे तो घर से ही ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते है. यूट्यूब विडिओ बनाकर आप बच्चों को घर बैठे पढ़ा सकते है.
Sewing Business
ये बहुत ही अच्छा साइड बिज़नस है, आप एक महिला है तो आप घर बैठे सिलाई का काम कर सकते है. कई महिला घर बैठे अपने शौख के लिए भी सिलाई का काम करती है, और इसके बदले में उनके थोड़े बहुत घर के खर्चे निकल जाते है.
सिलाई के काम में फोल स्टीच और ड्रेस सिलाई का काम भी आप कर सकते है. आप अपने फ्री टाइम में ये काम कर सकते है.
Event Management
event management का बिज़नस एक बहुत ही ज्यादा Profitable business है इवेंट मैनेजमेंट में बहुत सारे त्यौहार के इवेंट आते है.
आज लोग हर कोई त्यौहार के लिए एक अलग से event का आयोजन करते है और उस event का धूमधाम से celebrate करते है ऐसे इवेंट करने के लिए आप इवेंट मैनेजमेंट का काम कर सकते है आप birthday party, शादी जैसे इवेंट की तैयारी करने का काम कर सकते है.
यह भी पढे: Event Management का बिजनस कैसे शुरू करे
Beauty Parlour
आप एक महिला है तो आपको ये काम करना बहुत पसंद आएगा क्योकि महिलाओ को सुंदर दिखना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है, इसलिए महिलाये कुछ न कुछ ट्रीटमेंट ब्यूटी पार्लर में करवाती रहती है.
आप अपनी जॉब के बाद आप अपने फ्री समय में महिलाओ को तैयार करने का काम कर सकते है. आप मेकअप करने का काम कर सकते है.
Online Business
आप अभी के समय में ऑनलाइन अपना बिज़नस खोल सकते है आप अपने घर पर बनाये हुए product को ऑनलाइन website के द्वारा आप बेच सकते है.
आप ऑनलाइन Blogging और एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है. आज के समय में लोग इन तरीको से बहुत ज्यादा Extra Income कर सकते है. आप इन तरीको से job के बाद घर बैठे अपना कुछ समय देकर आप काम कर सकते है.
आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर पेज बना कर उस पेज पर आपके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बेच सकते है. इंस्टाग्राम पर टी-शर्ट, कपड़े आदि बेच सकते है.
यह भी पढे: घर बैठे बिजनस करने के तरीके | Best Home Based Business Ideas in India in Hindi
Conclusion
तो इस आर्टिकल में बताये गए तरीके जैसे की Insurance agent, Event Management जैसा काम आप अपनी job पूरी करने के बाद आप side business कर सकते है जिनसे आप अपना थोडा बहुत खर्च निकाल सकते है.