Gaon me Business kaise kare,गांव में कौन सा बिज़नस करे,गांव में क्या बिज़नस करे ,Village Business Ideas in Hindi
क्या आप गाँव में रहते है गाँव में ज्यादा रोजगार के कोई भी विकल्प न होने के कारण लोग गाँव में business नहीं करते.
लोग अच्छी नौकरी के चक्कर में शहर चले जाते है पर शहर में ज्यादा कम्पटीशन होने के कारण ज्यादातर लोगो को नौकरी या फिर अपना खुद का business करने का कोई chance नहीं मिलता है और फिर उनको गाँव में वापिस आना पड़ता है.
इससे अच्छा तो आप गाँव में ही अपना छोटा सा business करके मस्त गाँव की लाइफ का लुफ्त उठा सकते है गाँव में business करने के लिए अच्छे ideas भी है जिनसे आप low Budget में अपना खुद का बिज़नस start कर सकते है.
इस आर्टिकल में Best Village Business Ideas in Hindi बताये गए है जिन्हें आप शुरू कर सकते है.
यह भी पढे : How to Find Job After Lockdown
Best Village Business Ideas in Hindi
खेती
आप गाँव में रहते है तो आपके पास खेती करने का एक सबसे अच्छा option है आपको इसमें बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है पर आपको इससे काफी मुनाफा हो सकता है.
खेती करने के एक नहीं बहुत सारे फायदे है आपको अपने घर के लिए एकदम ताज़ी सब्जी मिलती रहेगी और आप उन सब्जी को बेचकर Income कर सकते है.
आप अपने खेत में उगी हुयी सब्जी को आप दुसरे शहरो में Export कर सकते है आप उनको होम delivery की सर्विस दे सकते है.
Dairy Business
डेरी का बिज़नस भी खेती जैसा ही आपको इसके लिए आपको गाय और भैस का पालन करना पड़ेगा, आपको ये बिज़नस करने से पहले आपको ये सोचना है की आप डेरी का बिज़नस किस लेवल तक करना चाहते है ? अगर आपको डेरी का बिज़नस बहुत बड़े लेवल पर करना है तो आपको इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होगी.
आपके पास अभी गाय और भैस नहीं है और आपको बिज़नस करने के लिए खरीदनी है तो आपको loan भी लेनी पद सकती है आपका एक बार अच्छा बिज़नस चलने लगे उसके बाद आप लोन के पैसो की भरपाई कर सकते है.
आप अलग से डेरी products बनाकर बेच सकते है जैसे की छाछ,पनीर,घी आदि.
यह भी पढे : Best Typing Jobs | Work From Home Jobs
Home Delivery का business
अभी के समय में लोग बहुत ही ज्यादा Online Shopping करने लगे है, पर कुछ ऐसे गाँव भी है जहा ऑनलाइन शौपिंग किये गए सामान की होम डिलीवरी नहीं मिलती है ऐसे में आप अपना खुद का होम डिलीवरी का बिज़नस कर सकते है.
ऑनलाइन मंगाए सामान की डिलीवरी करके आप उस सामान की डिलीवरी करने का चार्ज ले सकते है आपके पास कोई वाहन तो होगा ही तो आप उससे सामान की डिलीवरी कर सकते है.
Gym
लोग अभी अपनी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक हो गए है लोग नियमित कसरत करते है Gym जाते है और अपनी बॉडी को तंदुरुस्त रखने का प्रयास करते है.
शहर में तो बहुत सारे gym और Fitness Center होते है पर गाँव में ऐसे फिटनेस सेंटर नहीं होते है इसके लिए आप गाँव में ये बिज़नस कर सकते है.
आप थोड़े बहुत जरुरी Gym के साधन खरीद सकते है आप इस तरह club खोल सकते है आप उनकी Fees charge कर सकते है.
यह भ पढे : Housewife Business Ideas in Hindi
Conclusion
गाँव में भी Business के बहुत scope है जैसे की खेती और पशुपालन. ये ऐसे बिज़नस है जिसमे आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है पर बाद में आपको इसका बहुत अच्छा फल मिलता है.