महिला के लिये घर बैठे बिज़नस,ghar baithe Job for ladies in Hindi,ghar baithe Rojgar,ghar baithe business konsa kare
घर पर कामकाज की जब बात आती है तो सबसे पहले घर की महिलाओ की बात आती है महिलाओ को घर का सारा काम सुबह से रात तक करना पड़ता है.
इसके आलावा कई महिलाये जो job करती है या कुछ काम करती है घर के आलावा अपने काम का भी ध्यान रखना पड़ता है.
पर जो महिलाये घर बैठे बिज़नस करने के लिए सोच रही है और आत्मनिर्भर बनकर खुद का अपना कुछ business शुरू करना चाहती है उनके लिए घर बैठे business ideas बताये गए है.
यह भी पढे : Top 7 Job Skills in Demand After Covid-19
ghar baithe Job for ladies in Hindi
आचार-पापड का बिज़नस
सभी महिलाये इतनी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं होती है उनके लिए जॉब करना थोडा सा मुश्किल लगता है इसके लिए आचार और पापड का बिज़नस करना उनके लिए best रहेगा.
आचार पापड़ का बिज़नस शुरू करने के लिए आप एक टीम बना सकते है और थोडा थोडा काम एक दुसरे के साथ बाँट कर आप सारा काम कर सकते है.
आपका एक बार पापड का बिज़नस अच्छा चलने के बाद आप मशीन खरीद सकते है उसके बाद आपको काम करने में आसानी रहेगी उसके बाद आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी.
आप आचार और पापड बनाकर शहर में बेच सकते है उसकी marketing कर सकते है ,आप उसका online store खोल सकते है
इस तरह आप आचार और पापड़ का बिज़नस घर बैठे शुरू कर सकते है.
घर सजावट की चीजे
आप घर को सजाने का साजो सामान बना सकते है घर बैठे आप घर पर टांगने के लिए तोरण, हार जैसी चीजे अपने घर बैठे बना सकते है.
आप west में से best चीजे बना सकते है और उनको बेच सकते है आपके उराने सामन या फिर आपके पुराने कपड़ो से कुछ चीजे बना सकते है और उनको आप घर बैठे बेच सकते है.
यह भी पढे : Best Village Business Ideas in Hindi
कपड़ो को प्रेस करने का काम
ये जॉब कोई भी कर सकता है इसके लिए आपको कुछ भी खर्चा करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
आप लोगो को नए कपड़ो को press करके उनको दे सकते है शादी के मेहेंगे कपडे, ऑफिस के शूट को साफ़ सुथरे करके उनको दे सकते है. आप उनको dry Cleaning सर्विस भी दे सकते है आपको इसके बदले में घर चलाने लायक थोड़े बहुत पैसे मिलते रहेंगे.
शादी में तैयार करने का काम
आप शादी में दुल्हन को तैयार करने का order ले सकते है दुल्हन का makeup करना उनको मेहँदी लगाना जैसे काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते है.
आप इन सब काम को करने के लिए उनको अलग अलग पी चार्ज कर सकते है आज कल तो शहरो में महिलाये जो ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया वे तो महीने के लाखो रुपये कमाती है सिर्फ इन छोटे मोटे कामो से.
बच्चे की देखभाल करना
जब एक घर में मम्मी और पापा दोनों नौकरी कर रहे हो और उनके छोटे छोटे बच्चे हो तो फिर उनको बच्चे की चिंता रहती है की बच्चे को किसके पास छोड़ कर जाए.
आप घर बैठे बच्चे सँभालने का काम भी कर सकते है आपको अगर छोटे बच्चे को संभालना आता है तो आप ये काम आसानी से कर सकते है.
यह भी पढे : Best Home Based Business Ideas in india in hindi
ट्यूशन देना
आप पढ़े लिखे है मगर आपको घर का काम होने के कारण job करना संभव नहीं है तो आपको निराश होने की बिलकुल जरुरत नहीं है क्योकि आप घर बैठे बच्चो को ट्यूशन दे सकते है.
आप बच्चो के maths और science विषय के ट्यूशन दे सकते है आप अपना रोज का सारा काम खत्म करने बाद शाम को सिर्फ दो घंटे ट्यूशन पढ़ाने में देने है इससे आपके खर्च के पैसे निकल जायेंगे.
Conclusion
आप अगर एक housewife है और आपको घर का काम होने के कारण अगर आप job नहीं कर पाती है तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ट्यूशन, कपडे प्रेस करने का काम कर सकते है इनसे आपका थोडा बहुत खर्च निकल जाएगा.