ghar baithe business karne ke tarike,Home Based Business Ideas in india in hindi,small scale Business ideas
घर बैठे आज बिजनस करने के लिए अभी के समय मे बहुत सारे ideas है पर कोरोना वायरस के चलते लोग अभी बिजनस करने के लिए सोचते ही रहते है ज्यादातर लोग अभी के समय मे घर के बाहर बिना काम के जाने को टालते है.
अभी के समय मे business शुरू करने के लिए आपको एक योजना बनानी पड़ेगी ताकि आप कोरोना से संक्रमित न हो और आपका बिजनस भी चलता रहे.
कोरोना से बचने के लिए अभी ज्यादातर लोग घर मे रहना पसंद करते है पर वो घर मे रह रह कर काफी बोर हो जाते है इस कारण अभी लोग घर बैठे business करने के लिए तरीके खोज रहे है की अभी के समय मे किसका बिजनस करना अच्छा रहेगा?
इसलिए इस आर्टिकल मे आपको ऐसे Home Based business Ideas in india के बारे मे बताया है.
यह भी पढे : Best Typing Jobs | Work From Home Jobs
Home Based Business Ideas in india
ब्यूटी पार्लर [Beauty parlour]
आज के समय मे सुंदरता किसको नहीं पसंद, सब लोग सुंदर दिखना चाहते है और अपने चेहरे,बालों को सुंदर बनाने के लिए कुछ न कुछ treatment करवाते रहते है इसलिए beauty parlour का बिजनस खोलना एक बहुत बढ़िया idea है.
पहले के समय मे सिर्फ लड़किया ही सुंदर दिखने के लिए beauty salon मे जाती थी पर अभी के समय मे पुरुष भी सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर मे cosmetic treatment कराते है.
आपने देखा होगा की महिलाओ को सुंदर दिखने का बहुत शोख होता है इसलिए वो पार्लर मे कुछ न कुछ treatment कराती रहती है इसलिए ब्यूटी पार्लर के business मे कभी मंदी नहीं आ सकती.
आपको घर पर beauty parlour खोलने के लिए थोड़े बहुत पैसे लग सकते है एक बार पार्लर खोलने के बाद आपका बिजनस धीरे धीरे बढ़ता रहेगा अगर आप पार्लर मे अच्छा काम करोगे तो आपके पास regular customer आते रहेंगे.
अगर आपको ब्यूटी पार्लर खोलना है पर आपको अच्छी तरह से मेकअप करना नहीं आता तो आप सीखने के लिए beauty parlour class जा सकते है कई संस्था जो 6 महीने या 1 साल का ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराती है उसे आप join करके ब्यूटी पार्लर की training ले सकते है.
यह भी पढे : Housewife Business Ideas in Hindi
Tifin Service
केटरिंग सर्विस देना ये एक बहुत अच्छा और फायदे कारक business है मुंबई जैसे बड़े शहर मे लोग भाग दौड़ भारी ज़िंदगी जीते है उनके पास ज्यादा समय नहीं होता है घर वाले सब रोज सुबह जल्दी अपनी job के लिए ऑफिस चले जाते है ऐसे लोगों के लिए खान पहुँचाने का काम आप कर सकते है.
आप उनके लिए lunch बना सकते है और उनको Delivery का काम भी कर सकते है आप घर पर टीम बनाकर आप टिफिन सर्विस का काम कर सकते है.
Cyber cafe
आपके पास एक laptop या computer है तो आप घर बैठे साइबर कैफ़े का काम कर सकते है.
आप अगर गाँव में रहते है तो आपके लिए ये बिज़नस करना बहुत ज्यादा फायदेकारक रहेगा क्योकि गाँव में साइबर कैफ़े नहीं होते है इसलिए जिनको सरकारी फॉर्म या फिर किसी job के लिए फॉर्म भरना हो तो उसके लिए उनको शहर में जाना पड़ता है तो इस कारण अगर आपने गाँव में ये सब काम करेंगे तो आपको थोड़ी बहुत income होती रहेगी.
सिलाई का काम
ये काम महिलाये आसानी से कर सकती है आपको सिलाई का काम नहीं आता है तो आप किसी से सिख सकते है या फिर आप इसके क्लास कर सकते है उसके बाद आप घर बैठे ही सिलाई का काम करना शुरू कर सकते है.
आप ड्रेस को सिलना जैसे छोटे मोटे काम घर बैठे कर सकते है.
Dance सिखाना
आप घर बैठे बैठे ही बच्चो को डांस सिखा सकते है इसके बदले आप उनसे Fee चार्ज कर सकते है आप घर का काम कने के बाद शाम को एक या फिर दो घंटे का समय देकर बच्चो को Dance सिखा सकते है.
आप classical Dance, गरबा जैसे डांस सिखा सकते है.
यह भी पढे : ghar baithe Job for ladies in Hindi
Conclusion
आपका रोज का थोडा सा समय काम करने के बाद भी बाख जाता है तो आप इस समय को बर्बाद न कर के कुछ काम कर सकते है जैसे की Beauty parlour का काम, सिलाई का काम जैसे छोटे मोटे काम कर सकते है आप इन कामो को घर बैठे बैठे ही कर सकते है.