how-to-start-event-management-business-in-hindi

Event Management का बिजनस कैसे शुरू करे | How to Start Event Management Business In Hindi

Event Management का बिजनस कैसे start करे,How to Start Event Management Business In Hindi,Event Planning Business in Hindi

हमारा भारत देश उत्सवो का देश है हमारे देश में बहुत सारे उत्सवो को मनाया जाता है उत्सवो को celebrate करने के लिए लोग event का आयोजन करते है और उत्सवो को धामधूम से मनाते है चाहे वो 15 august,दिवाली हो या फिर किसीका Birthday हो लोग उसे यादगार बनाने के लिए लोग उसे अच्छे से celebrate करते है.

इन सभी तरह के event को मनाने के लिए Event management कंपनी की मदद लेते है चाहे वो शादी हो या किसिकी anniversary हो उसका सारा काम किसी कंपनी को या event management का business कर रहे व्यक्ति को सारा काम सोंपा जाता है.

अभी के समय में इवेंट मैनेजमेंट का बिज़नस करना बहुत ज्यादा पोपुलर है क्योकि सभी लोग आजकल कोई न कोई पार्टी या फिर कोई न कोई इवेंट करते रहते है इसलिए Event management का business शुरू करना बहुत अच्छा रहेगा.

इसलिए इस आर्टिकल में आपको Event Management का बिजनस कैसे शुरू करे इस बारे में बताया गया है.

ईवेंट मैनेजमेंट बिजनस क्या है – What is Event Management Business in hindi

Event Management का मतलब होता है शादी,बर्थडे या एनिवर्सरी जैसे event को organize करना और उसकी सारी चीजो की तैयारी करना की Event के लिए क्या डेकोरेशन करना है इवेंट के लिए क्या खाना बनाना है आदि चीजो का आयोजन करने को इवेंट मैनेजमेंट कहा जाता है

Event Management Business शुरू करने के लिए जरुरी skill

  • Event management के लिए सबसे आवश्यक चीज है वो है Creativity आप अगर क्रिएटिव नहीं होगे तो आप अच्छी तरह से चीजो को डेकोरेट नहीं कर पाओगे और इवेंट को मैनेज करना आपके लिए मुश्किली होगी
  • आपमें अगर क्रिएटिविटी होगी तो आप एक इवेंट को अच्छी तरह से organize कर पाओगे
  • आपको इसमें Time management करना भी आपको आना चाहिए आपको कुछ समय में ही अगर कोई Event करना है तो आपको थोड़े समय में ही सबकुछ Time को ध्यान में रखकर काम करना आना चाहिए इसलिए Time Management काफी आवश्यक चीज है.
  • आपके पास Event के दौरान आने वाली किसीभी समस्या का समाधान करना आना चाहिए
  • event के दौरान आपको हमेशा Active रहना बहुत जरुरी है

Event Management का बिजनस कैसे शुरू करे

सभी Event का निरिक्षण करना

आपको Event management की service देने के लिए आपको पहले आनेवाले सभी Event का निरिक्षण करना होगा.

आपको सभी event का अच्छे से observe करके आपको देखना है किस event का आयोजन में सबसे अच्छी तरह से कर सकता हु, अवसर का आयोजन करते वक्त क्या चीजे ध्यान में रखनी है वो सभी चीजे आप Event का आयोजन करने से पहले निरिक्षण करना होगा.

service को चुने

Event management में बहुत सारी सर्विस आती है जैसे की Birthday,शादी और सेमिनार आदि ,

अगर आप अभी Event management में नए है तो आपको सबसे पहले छोटे Event को organize करना सीखना होगा इसलिए आप सबसे पहले छोटे इवेंट का आयोजन करने की सर्विस देना चाहिए

आपको सर्विस का चुनाव सब चीजो का ध्यान रखकर करना है आपको सर्विस का चुनाव करते वक्त अपनी क्षमता को ध्यान में रखना है आप किस चीज में अच्छे है आप किस Event का आयोजन करने में आसानी होगी आपको आयोजन करने के लिए सभी चीजे मिल जाएगी इसका भी आपको ध्यान रखना है.

इसलिए आप सोच समझ कर service का चुनाव करे.

plan बनाये

आपको जिस event का आयोजन करना है उसका पहले आपको पूरा plan बना लेना है आपको इवेंट का आयोजन किस जगह करना है, आप सारे पैसो का प्रबंधन कहा से करोगे इन सब चीजो को ध्यान में रखते हुए पूरा प्लान तैयार करना है.

Business plan बनाते वक्त आपको ग्राहक की जरूरियातो का भी ध्यान रखना है,ग्राहक को क्या चीजे पसंद आएगी,अगर आपसे पहले Event में किसी तरह की गलती हुई थी तो अगली बार कैसे आप ठीक करोगे उसका plan भी आपको बनाना होगा.

यह भी पढ़े : Housewife के लिए Best Business Ideas

पैसो की व्यवस्था

आपको कोई भी Event करने से पहले आपको इवेंट करने के लिए जरुरी पैसो का प्रबंधन करना पड़ेगा.

आप पैसो के लिए अपने ग्राहक से थोड़े पैसे आप advance पैसे ले सकते है और इवेंट के बाद दुसरे पैसो की व्यवस्था करने के लिए कह सकते है.

आपको अगर कोई बड़ा Event का आयोजन करना है पर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप Event को Organize करने के लिए Bank से Loan ले सकते है इस तरह आपको किसीभी तरह पैसो की व्यवस्था करनी होगी.

company का नाम और Logo चुने

आपकी Event Management Company के लिए आपको एक अच्छा सा Name और Logo चुनना होगा.

आपको आपको company के Goal को ध्यान में रखते हुए आपको अपनी कंपनी का नाम और लोगो बनाना है आपने जो नाम चुना है वो किसी दुसरे ने रजिस्टर तो नहीं किया हुआ ये भी आपको ध्यान में रखना है.

Office का निर्माण करे

आपको अपना business चलाने के लिए आपको अपनी company का ऑफिस बनानी होगी आपको किसी अच्छी जगह अपनी ऑफिस बनानी है जहा से आपकी कंपनी का संपर्क करने में आसानी हो.

आप ऑफिस में जरुरी स्टाफ़ रख सकते है Event का ऑर्डर लेने के लिए आप किसी आदमी को रख सकते है आपको एक Event को मैनेज करने के लिए आपना एक मेनेजर और इवेंट का आयोजन करने के लिए एक टीम बनानी पड़ेगी जो आपका सारा काम करे.

company को रजिस्टर करे

आपने कंपनी तो बना ली पर आपको एक और काम करना है वो है अपनी कंपनी को रजिस्टर करना इसलिए आप अपनी कंपनी को जरुर रजिस्टर कराये.

प्रचार करे

आपको अपनी कंपनी को Growth बढ़ने के लिए आपको अपनी company का promotion करना होगा ताकि आपको Event management के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर मिले.

कंपनी का प्रचार करने के लिए आप अपनी कंपनी का Social Media पर प्रचार करना होगा आप अपनी कंपनी का Facebook page बना सकते है और आप उस पर Event planning करने की Offer आप उस पर दे सकते है.

Conclusion

Event Management एक बहुत अच्छा Business Idea है आप घर बैठे बैठे भी आप Event का आयोजन कर सकते है इसके लिए आपको अपने अंदर की creativity की जरुरत होती है आपमें थोड़ी बहुत time management की स्किल की आवश्यकता होती है आप इवेंट मैनेजमेंट सिखने के लिए Event मैनेजमेंट का course भी कर सकते है आप भी इस Business को जरुर कर सकते है