Interview-ke-liye-jaruri-document-list

interview के लिए जरूरी Document List – job interview ke liye kya Document Chahiye

Interview मे क्या documents लेकर जाना चाहिए, interview ke liye jaruri Documents , Interview ke liye kya Documents chahiye,interview के लिए जरूरी Document

आप फ्रेशर है या फिर आप Job की तलाश कर रहे हैं तो आप जॉब के लिए जरूर Apply करते होंगे, और Job Interview के लिए जाने के लिए आप बहुत उत्सुक होंगे, पर इंटरव्यू में जाने से पहले आपके पास interview के लिए जरूरी Document जरूर होने चाहिए.

किसी भी जॉब के इंटरव्यू में जाने से पहले जॉब इंटरव्यू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की List चेक कर ले

अगर आपको इंटरव्यू देने के लिए बुलाया गया हो और आप अपने कुछ जरूरी दस्तावेज लाना भूल गए हो तो आपको कैसा महसूस होगा ?

जाहिर है कि आपको बहुत बुरा महसूस होगा और आपका interviewer पर खराब impression पड़ेगा.

इससे अच्छा है कि आप इंटरव्यू में जाने से पहले पूरी तरह से जांच कर ले कि आपके पास इंटरव्यू में जरूरी सभी दस्तावेज और कागजात आपके पास हो.

आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करते हो या फिर आपको जॉब इंटरव्यू देना हो तो आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है,

आपके पास इंटरव्यू मे ले जाने के लिए एक अच्छी फाइल होनी चाहिए क्योंकि आपका Bio-data देखने के लिए interviewer मांग सकते है.

इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे जरूरी Document की List बताऊंगा जो इंटरव्यू में ले जाने के लिए आवश्यक है.

Job interview के लिए जरूरी Documents

आपको Interviewer के सामने अपना प्रभाव बनाना पड़ता है Interviewer आपका हाव भाव कैसा है वह देखते हैं इसलिए आप interview मे जाने से पहले एकदम तैयार हो कर जाए.

अपना Resume

Resume मे आपके बारे मे सभी जानकारी होने के कारण ये आपका बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाता है इसलिए इंटरव्यू मे Resume ले जाना कभी मत भूले.

Resume को एकदम सही तरीके से तैयार करके जाए और उसमे किसीभी प्रकार की भूल न हो इसका ध्यान रखे.

यह भी पढे : Best Home Based Business Ideas in india in hindi

शैक्षिक प्रमाणपत्र

आपको किसी भी इंटरव्यू के लिए आपके शैक्षिक प्रमाणपत्र बहुत आवश्यक है. फाइल मे resume के बाद आपकी डिग्री रखनी चाहिए.

शैक्षिक प्रमाणपत्र मे आपकी डिग्री,मार्कशीट,10 और 12 की मार्कशीट लाइन मे एक के बाद एक फाइल मे रखे.

जब इंटरव्यू में जाए तो अपने सारे शैक्षिक प्रमाणपत्र अपने साथ जरूर लेकर जाए, अगर आपको इंटरव्यूअर किसी प्रकार का फॉर्म भरने के लिए कह सकते हैं.

आप अपने साथ Original प्रमाणपत्र और इन प्रमाणपत्रों की Xerox Copy दोनों अपने साथ रखें, आप अपने साथ इन प्रमाणपत्रों की True Copy रखें तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

अगर आपको Interviewer किसी प्रकार का फॉर्म भरने के लिए दे सकते हैं और आपको उनके साथ इन प्रमाणपत्रों की कॉपी जोड़ने के लिए कह सकते हैं इसलिए आप इन प्रमाणपत्रो की ओरिजिनल और जेरॉक्स दोनों साथ रखें.

पहचान प्रमाणपत्र

आपके पास अपना पहचान का कोई भी प्रमाणपत्र होना चाहिये वो आपका आधार कार्ड,PAN कार्ड,Voter ID,जन्म प्रमाणपत्र हो सकता है.

इसका आप ओरिजिनल और xerox copy दोनों साथ में ले जाये.

प्रवृत्ति के प्रमाण पत्र

इस प्रकार के दस्तावेज बहुत जरूरी तो नहीं है पर Interviewer आपकी क्षमता और आपकी अंदर की क्रिएटिविटी देखने के लिए आपसे इस प्रकार के प्रमाण पत्र मांग सकते हैं.

जब आप स्कूल और कॉलेज में थे तब अपने कई एक्टिविटी में भाग लिया होगा तो उसका प्रमाणपत्र आप अपने साथ लेकर जा सकते हैं.

इस प्रकार के प्रमाणपत्रों में NCC , NSS के प्रमाणपत्र आते हैं.

एड्रैस प्रूफ

आपके पास आपके घर का एड्रेस प्रूफ होना बहुत आवश्यक है.

एड्रेस प्रूफ में आपके पास वोटर आईडी, लाइट बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज हो सकते हैं.

यह भी पढे : Interview मे अपना परिचय कैसे दे

आपके पास ऊपर बताएंगे दस्तावेज की नकल होनी चाहिए अगर इंटरव्यू में आपके पास एड्रेस प्रूफ मांगे तो आप वही उन्हे दे सकते है.

जाति प्रमाणपत्र

जाति प्रमाण पत्र आप के पास होना अति आवश्यक है Interviewer आपकी जाति के बारे में पूछ सकते हैं.

लगभग सभी प्रकार के फॉर्म भरने के लिए जाति प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण है.अगर आपके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना बहुत जरूरी है.

अनुभव प्रमाणपत्र

आप किसी प्राइवेट या सरकारी जॉब के लिए इंटरव्यू में जाते हैं तब आपको अपने अनुभव के बारे में पूछा जाता है.

अगर आप पहले नौकरी कर चुके हैं तो आपके पास अनुभव का प्रमाण पत्र जरूर होगा वह आप साथ में लेकर जाए यह प्रमाण पत्र आपको नौकरी के लिए नियुक्त करने के लिए आपकी बहुत मदद कर सकता है

पासपोर्ट साइज फोटो

आपको किसी भी इंटरव्यू के लिए जाना हो या किसी भी प्रकार का फॉर्म भरने के लिए जाना हो आप अपने साथ अपना 5 से 10 कॉपी पासपोर्ट साइज के फोटो जरूर साथ ले जाए.

पासपोर्ट साइज के फोटो की आवश्यकता किसी भी जगह रहती है आप अपने साथ हाल ही में खींचे हुए फोटो की कॉपी जरूर साथ रखें.

यह भी पढे : Best Typing Jobs | Work From Home Jobs

Conclusion

ऊपर बताए गए documents किसी भी job या किसी भी नौकरी के लिए apply करने के लिए बहुत जरूरी है आप अपनी एक अच्छी फाइल मे ये document को भी लाइन मे अच्छे से रखे ताकि आपको interview के दौरान कोई भी प्रकार की तकलीफ ना हो.

आपको interview के लिए Best of Luck