self Introduction in Hindi For Students,Self introduction For students,How to Write Introduction In Hindi,Interview मे अपना परिचय कैसे दे
आपने जॉब के लिए अप्लाई किया है या आपने अभी कोई प्रतियोगी परीक्षा दी है तो अगर आप एग्जाम में सफल हुए हैं तो आपको जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और आप इंटरव्यू में अपने आप को कैसे इंट्रोड्यूस करते हैं और आपका ज्ञान कितना है उसके हिसाब से आपको नौकरी मिलेगी,
कई लोग बिना इंटरव्यू की तैयारी किए इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं पर जब इंटरव्यूअर उनसे यह कहता है कि Tell Me About Yourself , अगर आप अपना परिचय अच्छी तरह से नहीं दे पाते इंटरव्यूअर पर खराब इंप्रेशन पड़ता है ऐसी परिस्थिति में यहां पर लोग घबरा जाते हैं तो उनका पूरा इंटरव्यू बहुत खराब जाता है,
इस लिए इस आर्टिकल मे मैं आपको 5 ऐसी Interview Tips बताऊंगा जो आपको Interview मे अपना Introduction देने मे आपकी मदद करेगी.
यह भी पढे : Interview के लिए जरूरी Document List
Interview मे अपना परिचय कैसे दे
जब आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपके इंटरव्यू की शुरुआत अच्छी होनी चाहिए, इंटरव्यू देने से पहले आपको अपने दिमाग में इंटरव्यू मे क्या बोलना है यह सोचकर जाना है और उसके Points याद रखने है.
आपको कम से कम 1 मिनट की इंट्रोडक्शन देनी है आपको interviewer को आपका परिचय समझ मे आए इस तरह आपको कम से कम 1 मिनट की introduction तैयार करनी है और जब आप इंटरव्यू देने जाए तब आपने जो इन्ट्रोडक्शन तैयार की है उसके हिसाब से अपना इन्ट्रोडक्शन देना है.
आपको interview मे जाने से पहले आपको अपने कपड़े को प्रेस करके एकदम तैयार रखना है ताकि आप interview के वक्त आपका अच्छा प्रभाव पड़े,आपको हमेशा सादे कपड़े पहनने है ध्यान रखे आपको इंटरव्यू मे fency कपड़े नहीं पहनने है अगर आप एक स्त्री है तो आपको एकदम सरल साड़ी या ड्रेस पहन सकते है.
आपको अपना परिचय देते वक्त Body Language सही रखनी है आपके शरीर का हावभाव अच्छा रखना है आपकी बॉडी लैंग्वेज ही Interviewer को बता देती है की आपमे कितना confidence है.
Introduction देने के लिए 5 Effective Tips
[1] अपना Eye contect बनाए रखे
आपको एक बात हमेशा याद रखनी है जब भी आपको interviewer अपना परिचय देने के लिए कहे या Tell me About Yourself कहे तो आपको आपकी नजर interviewer पर बनाई रखनी है.
आप अपना आई कॉन्टेक्ट बनाए रखोगे तो interviewer के ऊपर आपकी अच्छी इम्प्रेशन पड़ेगी और इनर्व्यूअर को लगेगा की आप बहुत confident है.
कई लोग interview मे जाते है और उनको अपना introduction देने के लिए कहा जाता है तो वो थोड़े घबरा जाते है और वो अपनी डरी हुई आवाज मे अपना introduction देते है ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना है.
[2] नाम बताना
आपको Room मे आते वक्त ही interviewer ने आपका नाम बोलकर ही आपको अन्दर बुलाया हो तो आपको अपना परिचय देते समय फिरसे अपना नाम बोलना सही नहीं रहेगा इसलिए आपको अपना नाम बार बार नहीं बोलना है.
[3] Interviewer के प्रश्न को समझे
आपको पहले यह देखना है की आपको interviewer किस तरीके से आपको अपना परिचय देने के लिए कहता है,
अगर आपको interviewer ऐसा बोले की क्या आप इस job के लिए काबिल है तब आपको समझ जाना है की interviewer को आपकी पढ़ाई,qualification और आपकी skill क्या क्या है वो जानने ज्यादा intrest है इसलिए आपको सीधा आपकी skill,Qualities के बारे मे बताना है.
[4] शांत रहे
आपको अपने interview वाले दिन एकदम शांत रहना है और जब इंटरव्यू का समय नजदीक आए जो आपको बिल्कुल घबराना नहीं है.
अगर आपको घबराहट हो रही है तो आप interview अच्छे से नहीं दे पाओगे और आपकी इम्प्रेशन अच्छी नहीं पड़ेगी इसलिए interview के वक्त अपने मन को बिलकुल शांत रखे ज्यादा विचार ना करे.
[5] बोलने की speed पर नियंत्रण रखे
आपको जब अपना introduction देने के लिए कहा जाए तो आपको सबसे पहले अपने आप को शांत रखना है,
आप जब बोलने की शुरुआत करे तब पहले से ही अपने आवाज को शांत रखकर बोले ज्यादा मोटी आवाज मे कभी अपना introduction नहीं देना चाहिए.
Conclusion
आपको अपना interview देने से पहले थोड़ी बहुत तैयारी करनी है आपको कुछ ऐसे points बना लेने है जिसे आप interview देते वक्त ध्यान में रखे जिससे आप इंटरव्यू में आपना इंट्रोडक्शन अच्छी तरह से दे पाओगे.