How to Find Job After Lockdown, Lockdown के बाद Job कैसे खोजे ,Best Jobs After Lockdown,
कोविड-19 के कारण देश की पूरी अर्थव्यवस्था ठप हो गई है इस कारण कई लोगों की नौकरी छूट गई है , इसलिए अब Lockdown के बाद जॉब कैसे खोजे इसके बारे में लोग ज्यादा चिंतित हो रहे हैं.
इस कारण लॉकडाउन के बाद जिस क्षेत्र में ज्यादा जॉब मिल सकती है उसमें जॉब पाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए.
लॉक डाउन के कारण देश पर क्या असर हुई
कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में 3-4 महिनो के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किया गया था , कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया था.
प्रधानमंत्री मोदी जी ने 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया था उसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर लॉकडाउन को बढ़ाया भी गया था.
लोकडाउन के कारण देश को और देश की अर्थव्यवस्था को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है और लोगों की आमदनी भी बंद हो गई थी
आर्थिक नुकसान से बहार आने के लिए देश को 1 साल जितना समय लग सकता है
लॉकडाउन की वजह से लोगों का वर्तन में भी बदलाव आ गया है लोगों में चिड़चिड़ापन आ गया है पूरा दिन घर में रहने के कारण लोग परेशान हो गए हैं.
इस समस्या से लड़ने के लिए हमें कुछ तरीके अपनाने होंगे लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी समस्या है नौकरी खोजना अगर आपकी भी नौकरी छूट गई है तो इस आर्टिकल में मैं आपको लॉकडाउन के बाद नौकरी कैसे खोजे इसके बारे में आपको बताऊंगा.
Lockdown के बाद Job कैसे खोजे?
कंपनी से संपर्क करें
लॉकडाउन के बाद नौकरी खोजने के लिए सबसे पहले आप किसी ऐसी कंपनी का संपर्क करें जो लोगों को जॉब दे रही हो. ऐसी कंपनी का विज्ञापन अखबारों में आता रहता है अब रोज अखबार में ऐसी कंपनी के विज्ञापन बहुत आते रहते हैं.
ऐसी कंपनी मैं काम करने के लिए आपको सिर्फ इंटरव्यू देना होता है अभी तो सिर्फ इंटरव्यू पर काम करने की क्षमता देखकर नौकरी दी जा रही है.
LinkedIn पर Job खोजे
लॉकडाउन के बाद सारा काम ऑनलाइन हो रहा है आप सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर सकते हैं.
नौकरी ढूंढने के लिए प्रचलित प्लेटफॉर्म LinkedIn का उपयोग कर सकते हैं नौकरी खोजने के लिए LinkedIn सबसे अच्छा प्लेटफार्म है.
LinkedIn पर आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बनानी है और अपना पूरा बायोडाटा अपनी प्रोफाइल में लिखना है कंपनियां उमेदवारों की भर्ती करने के लिए LinkedIn पर जॉब पोस्ट करती है.
आप उस कंपनी से सीधा contact करके नौकरी के बारे में सारे प्रश्नों से पूछ सकते हैं.
Walk in Interview
गूगल पर walk in interview कराने वाली बहुत सारी कंपनी है ये कंपनी आपको आपके आसपास के विस्तार में जरुर देखने को मिलेगीऐसी कंपनी direct walk in इंटरव्यू कराती है.
ऐसी कंपनी आपको खोजनी है जो trusted हो,आपको गूगल में trusted website द्वारा दी गयी कंपनी के लिस्ट को देखना है उस पर आपको कंपनी के बारे में सारी जानकारी ,कांटेक्ट नंबर दिया होता है आप उस कंपनी को कांटेक्ट करके इंटरव्यू देने जा सकते है.
walk in interview के बहुत सारे Advertisement न्यूजपेपर मे आते है आपको हर रोज चेक करते रहना है की आज किस जगह walk in interview का आयोजन किया गया है.
गूगल पर Job खोजे
आप Direct गूगल पर जॉब के लिए search कर सकते है गूगल पर आपके शहर के आसपास Job खोज सकते है अगर गूगल पर उस company वालों ने नंबर दिया हुआ है तो आप उनसे Direct फोन से बात करके जॉब के लिए पुछ सकते है
अखबार पढे
अखबार मे रोजाना कोई न कोई Job vacancy के बारे मे कोई न कोई notification तो होता ही है. अखबार मे जॉब का एक particular section होता है जिसमे सिर्फ जॉब के बारे मे details लिखी होती है वहा कान्टेक्ट नंबर, अड्रेस आदि लिखा होता है आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते है.
Facebook पर जॉब ढूँढे
आपको facebook पर जॉब खोजने के लिए facebook पर ऐसी कुछ कंपनी की तलाश करनी है जो आपके शहर के आसपास हो और trusted कंपनी हो ऐसी कंपनी के facebook group या facebook page पर जाकर आप जॉब के लिए डायरेक्ट पुछ सकते है
ऑनलाइन Job खोजे
ऑनलाइन जॉब पोर्टल, जॉब वेबसाइट पर आप सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब की नोटिफिकेशन देखते रहे.
जॉब खोजने के लिए कुछ ऐसी वेबसाइट है जो आपको देखते चाहिए ताकि आपको जॉब नोटिफिकेशन अपने मोबाइल पर सीधा मिल जाए.
जॉब पाने के लिए Best job portal website
- Sarkari result
- Naukri
- Fresherslive
- Sarkarijobfind
- Monster
- Sarkari Exam
- Freshersnow
Naukri.com बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है इस वेबसाइट पर प्राइवेट और government जॉब पोस्ट की जाती है इस पर जॉब के बारे मे सारी डिटेल्स लिस्ट की जाती है जैसे की Age Limit, Qualification, Selection Process, Salary आदि की जानकारी होती है. आप website पर जाकर Online Job Apply कर सकते है.
Conclusion
Lockdown के बाद Job खोजने के लिए आप internet का भरपूर इस्तेमाल कर सकते है कई popular जॉब वेबसाईट है जिस पर आप रजिस्टर करके आप सीधा जॉब notification अपने mobile मे पा सकते है job खोजने के लिए आप प्रयास करते रहे.