इस Covid- 19 के समय में नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है कई लोगो की नौकरी कोविद के कारण छुट गयी ऐसे समय में Online Job करना सबसे अच्छा है और लोग ऑनलाइन जॉब जैसे की Online Typing Jobs जैसी Work From Home Jobs को खोज रहे है.
Typing Jobs में क्या करना होता है?
Typing Jobs कई प्रकार की होती है बड़ी बड़ी कंपनी में समय के अभाव के कारण उनको काम बहुत ही जल्दी पूरा करना होता है कोई आसन काम के लिए कंपनी टाइपिंग जॉब देती है.
Typing Job में कंपनी के लोग आपको कोई फाइल, PPT फाइल या कोई डॉक्यूमेंट आपको देते है आपको उसको Excel या MS Word में आपको उस डॉक्यूमेंट या आपको दिए गए फोटो में जो Text लिखा होता है उसको देखकर आपको खुद Microsoft Word या Excel में टाइप करना होता है ध्यान रखे की टाइपिंग करते वक्त कोई भूल नहीं होनी चाहिए.
आपको टाइपिंग करके उसको PDF या फिर और किसी फॉर्मेट में आपको कंपनी को देना होता है किया हुआ काम सबमिट करने के बाद प्रोजेक्ट के हिसाब से आपको टाइपिंग अमाउंट आपको मिल जाता है.
अच्छी Typing Job कैसे खोजे?
आज के समय में ऑनलाइन कई सारी online Typing Jobs और Data Entry Jobs मोजूद है पर ऐसी टाइपिंग का काम हर किसी को नहीं मिलता है.
अच्छी टाइपिंग जॉब खोजने के लिए Trusted वेबसाइट और job portal पर अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए और नकली वेबसाइट और फर्जी Advertisement से बचना चाहिए.
अगर आपको टाइपिंग जॉब देने के लिए Registration Fee या अन्य कोई भी प्रकार की फी मांगी जाती है तो आपको उस वेबसाइट से बचना चाहिए ऐसी वेबसाइट फर्जी होती है आपको ऐसी वेबसाइट पर काम नहीं करना चाहिए.
Trusted Website For Data Entry Jobs
इसमें से upwork और fiverr best है.
आपको fiverr पर काम करना चाहिए या upwork पर? इसके लिए आपको में कुछ जरुरी points बता देता हु.
- Upwork fiverr के मुकाबले थोडा सा मुश्किल है
- upwork पर काम करने के लिए आपको टेस्ट pass करनी होती है इसके बाद ही आप उस वेबसाइट पर काम कर सकते है.
- घंटो के हिसाब से आप चार्ज ले सकते है
- fiverr ये एकदम सरल वेबसाइट है इसका इंटरफ़ेस भी एकदम सरल है
- इस पर आपको कोई भी टेस्ट pass करने की जरुरत नहीं है आपको सिर्फ अपनी प्रोफाइल बनानी है
Typing Job के लिए पात्रता मानदंड
- कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है
- टाइपिंग करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरुरी है
- टाइपिंग करने के लिए स्पीड होनी जरुरी है
- english का ज्ञान होना चाहिए
- MS Office,Microsoft Word या Excel का ज्ञान होना आवश्यक है
Online Typing Jobs के प्रकार
बहुत प्रकार की टाइपिंग जॉब होती है पर आपने अभी तक कोई भी प्रकार की जॉब नहीं की है तो आप सरल टाइपिंग जॉब जैसे की फोटो में से वर्ड में टाइपिंग करना जैसी सरल टाइपिंग जॉब से टाइपिंग जॉब शुरू कर सकते है.
Scraping Jobs
स्क्रेपिंग भी टाइपिंग जॉब में आता है स्क्रेपिंग का मतलब है किसी वेबसाइट से या किसी text से जरुरी Information को अलग करना उसे स्क्रेपिंग कहा जाता है.
स्क्रेपिंग में ईमेल स्क्रेपिंग,नंबर स्क्रेपिंग जैसे काम करने होते है और उसको MS Word में Type करना होता है.
copy & paste Job
कॉपी पेस्ट जॉब में आपको फाइल को वर्ड में या एक्सेल में सिर्फ कॉपी करना होता है या फिर फाइल को एक फोर्मेट से दुसरे फोर्मेट में सिर्फ कॉपी और पेस्ट करना होता है.
कॉपी & पेस्ट वर्क आप freelancer जैसे पोपुलर वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बना कर आप अपना काम स्टार्ट कर सकते है.
captcha Job
इस प्रकार की जॉब बहुत आसान है इस प्रकार की जॉब में आपको कैप्चा टाइप करना होता हैकेप्चा अनेक प्रकार का हो सकता है ज्यादातर केप्चा image के फॉर्मेट में होता है और कुछ text के फॉर्मेट में होते है कैप्चा जॉब के लिए कई प्रकार की वेबसाइट इन्टरनेट पर मोजूद है.
Content Writing Job
कंटेंट राइटिंग जॉब फ्रीलांसर और टाइपिंग जॉब में भी आता है कंटेंट राइटिंग में आपको कोई विषय के बारे में या किसी टॉपिक के बारे में लिखना होता है आपको इसमें शब्द के हिसाब से आपको अमाउंट मिलता है.
कंटेंट राइटिंग के लिए आपको अच्छी टाइपिंग स्पीड,लेखन कौशल की जरुरत होती है आप रोज प्रक्टिस करके सिख सकते है.
Translation
आपको अगर इंग्लिश भाषा और दूसरी कोई भाषा अच्छी तरह से आती है तो आप ट्रांसलेशन की जॉब आसानी से मिल जाएगी, इसमें आपको कोई डॉक्यूमेंट या कोई Text को इंग्लिश से कोई दूसरी भाषा में ट्रांसलेशन करना होता है Language Translation जैसी वेबसाइट पर आपको ट्रांसलेशन की जॉब मिल सकती है.
chat Agent Jobs
आपने कई ऑनलाइन शोपिंग या कोई सर्विस वेबसाइट पर Live chat का option होता है जिसकी मदद से आप कंपनी के एजेंट या कस्टमर केयर से सीधा चेट कर सकते है ऐसी जॉब भी आप कर सकते है.
इस प्रकार की जॉब करने के लिए आपके पास कंप्यूटर की जानकारी, इंग्लिश में अच्छा लेखन कौशल और टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
Typing Job से कितना कमा सकते है?
में आपको बता दू की टाइपिंग जॉब करना इतना भी सरल नहीं है जितना आप सोच रहे है क्योकि हर रोज लाखो लोग सरल नौकरी की खोज करते रहते है टाइपिंग जॉब में कम्पटीशन भी ज्यादा होता है.
पर आप को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आप अगर सीरियसली टाइपिंग जॉब करना चाहते हो तो आपको बहुत hardwork करना होगा.
आपको शुरुआत में टाइपिंग जॉब को खोजने में थोड़ी तकलीफ होती है पर आपको जैसे जैसे अनुभव होगा फिर आपके लिए टाइपिंग का काम खोजना आसान हो जायेगा.
टाइपिंग जॉब से आप महीने 5000 से 15000 रूपये तक आप कमा सकते है पर आपको हररोज 4 से 5 घंटे काम करना होगा.
Typing Job कौन कर सकता है?
टाइपिंग जॉब करना तो आसन है पर आपको इसके लिए आपको मेहनत और परिश्रम करना होगा.
टाइपिंग जॉब कॉलेज स्टूडेंट,घर पर फ्री बैठे लोग, जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे है वो लोग काम के साथ में टाइपिंग जॉब कर सकते है.
conclusion
आप अगर एक कॉलेज student हो या फिर आप job की तलाश कर रहे है तो इस कोविद – 19 के समय में Work From Home जॉब करना अच्छा रहेगा इस में भी जिन लोगो के पास अच्छा लेखन कौशल और अंग्रेजी भाषा आती है तो उनके लिए Online Typing Jobs करना आसन है इस आर्टिकल में बताई गयी जॉब से आप अच्छी Income कर सकते है.