Contents
Job Skills in Demand After Covid-19,ज्यादा डिमांड वाली skills, Life skills
कोरोना के समय में हमें कोई ना कोई सीखनी चाहिए जिससे हमें भविष्य मे नौकरी ढूंढने में आसानी हो , कोरोना खत्म होने के बाद नौकरियां ढूंढने के लिए लोगों की लाइन लग जाएगी क्योंकि Covid -19 के कारण पूरी दुनिया में कई लोगों की जॉब छूट गई है इस कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं,
अभी के समय में कोई भी कंपनी आदमी की skill को देखकर स्किल के हिसाब से नौकरी देती है इसलिए कोरोना काल मैं घर बैठे बैठे हर आदमी को कोई ना कोई बेहतरीन skill जरूर सीखनी चाहिए. आपमे कोई अच्छी skill है जैसे की आप वायरिंग का काम बहुत अच्छे से कर लेते है तो आपको कोई भी एलेक्ट्रिशियन की जगह आपको काम पर रख सकते है. ऐसी बहुत सारी स्किल को develop करना चाहिए जिससे आपको जॉब या बिजनस करने मे काम आ सके.
Job Skills in Demand After Covid-19
Analytical Skill
अनालिटिकल Expert की मांग आज के समय मे बहुत ज्यादा है और भविष्य मे भी मांग बढ़ने वाली है अनालिटिकल skill और उसके बारे मे अच्छी समझ बहुत जरूरी है.
Business का एनालिसिस करना और उसकी Growth को बढ़ाना बहुत जरूरी है इसके लिए skill की आवश्यकता होती है इसकी Demand अभी बहुत ज्यादा है.
इस skill को बढ़ाने के लिए सभी चीजों का एनालिसिस करना होगा,books पढनी होगी,कुछ नया जानने की उत्सुकता जैसी कुछ बाते आपको आगे जाकर बहुत फायदा दे सकती है.
Computer Skill
computer skill अभी के समय मे बहुत जरूरी है क्योंकि अभी सब लोग online आ गए है इसलिए कंप्युटर की सारी जानकारी होनी बहुत आवश्यक है.
आपने देखा होगा की अभी नौकरी के लिए apply करने पर computer certificate मांगा जाता है इसलिए आपको computer operate करना जरुर सीखना चाहिए.
computer Expert बनने के लिए आप रोज थोड़ी थोड़ी practice कर सकते है आप कंप्यूटर के system और उसके computer कैसे Work करता है ये सब चीजे आपको सीखनी चाहिए.आप सिखने के लिए इंस्टिट्यूट या फिर आप Youtube पर Computer के Tutorials देख सकते है.
कंप्यूटर एक्सपर्ट बनकर आप technology का सही उपयोग कर सकते है और ये आपको Job पाने के लिए मददगार हो सकता है.
Leadership Skill
एक Leader अपना खुद का Boss होता है एक लीडर चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता !
आप में अगर Leadership skill होगी तो आप जीवन में कभी पीछे नहीं रहोगे आपका जीवन में मान सन्मान बना रहेगा.
आप business कर रहे है या फिर किसी प्रकार की Job कर रहे है आपको लीडर बनकर काम करना पड़ सकता है इसलिए आपमें लीडरशिप स्किल होनी चाहिए.
लीडर के ऊपर बहुत सारी जिमेदारी होती है इसके लिए आपको हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए.
आपको एक अच्छा Leader आपको अपना Attitude अच्छा बनाना है आपकी communication skill अच्छी बनानी है और हर सिचुएशन का सामना करना आपको आना चाहिए.
Never Give Up
ये बहुत जरुरी है की आप बुरी परिस्थिति से गुज़र रहे हो पर कभी भी अपनी बुरी परिस्थिति को देखकर उसके सामने घुटने टेक देना ये सही नहीं है इसलिए कभी भी बुरी Situation में हार नहीं माने ये आवश्यक है.
आप मुश्किल परिस्थिति से गुज़र रहे हो पर आप तब भी हार नहीं मान रहे ये देखकर दुसरे लोगो को भी आपसे प्रेरणा मिलेगी.
इसलिए आपको Never Give Up attitude रखना चाहिए
Decision Making
आपके द्वारा लिया गया निर्णय आपके लिए फायदाकारक भी हो सकता है या फिर आपके लिए नुक्सानकारक भी हो सकता है इस लिए आपके निर्णय से आपको फायदा होगा या फिर आपको नुकसान होगा ये सब आपके ऊपर Depend करता है.
ये स्किल आपको तब काम आ सकती है जब आपको जल्दी मे कोई निर्णय करना हो और आपको समझ मे नहीं आ रहा हो की आपको ये निर्णय लेना चाहिए या नहीं तब उस तनावभरे समय मे ये स्किल बहुत मदद कर सकती है आपमे ये स्किल होगी तो आप मुश्किल समय मे एकदम सही निर्णय ले सकते है.
Communication Skill
सब लोग यही बात करते है की आपको किसी से भी बात करनी हो तो आपको सही ढंग से बात करनी चाहिए और ये बात सही भी है आप अगर अच्छे ढंग से बात नहीं करंगे तो आपको कोई भी भाव नहीं देगा.
आपकी लोगो के साथ बाते करने की skill अच्छी होगी तो आप किसीभी जगह अपने आप को survive कर लोगे इसलिए आपको अपना बातचीत करने का ढंग अच्छा रखना चाहिए.
job में भी आपकी communication skill बहुत ही ज्यादा matter करती है आप अपने client के साथ कैसे बातचीत करते है ये सब बाते बहुत matter करती है इसलिए ये skill को Improve करने का प्रयत्न करते रहना चाहिए.
Selling Skill
इस समय मे ये स्किल बहुत ही ज्यादा काम आ सकती है अगर आप एक बिजनसमेन है या फिर आप एक दुकानदार है आपको अपनी चीज बेचने के लिए कोई न कोई तरीका तो होना चाहिए अपनी चीजों को बेचने के लिए। आप अपनी चीजों को किस तरह बेच सकते है कैसे उनकी बिक्री बढ़ा सकते है ये सब चीजे बेचने की स्किल होना बहुत आवश्यक है .
इस skill मे आपकी communication skill की भी परख होती है आप अगर एक दुकानदार है तो आप अपने ग्राहकों के सामने सामने आप अपने प्रोडक्ट को किस तरह से present करते है ये छीजे भी बहुत ज्यादा मायने रखती है. इस लिए आपको ये स्किल भी develop करनी चाहिए.
Conclusion
अच्छी Job पाने के लिए आपमे ऐसी कुछ skill होनी चाहिए जिसकी मदद से आप Job करने के लिए मान्य हो सके इसके लिए आपको communication skill,computer skill जैसी स्किल आपको बहुत काम आ सकती है.